
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Amar Noori threat call : पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस अमर नूरी को धमकी भरा कॉल मिलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले ने खुद को इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह बताया और अमर नूरी को धमकी दी। आरोपी ने कहा कि अमर नूरी का बेटा, जो म्यूजिक और सिंगिंग से जुड़ा है, उसे अपना काम तुरंत बंद कर देना चाहिए, नहीं तो उसे इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
Amar Noori threat call : घबराकर अमर नूरी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल करने वाले की पहचान और धमकी की सच्चाई की तह तक जांच कर रही है। इस मामले पर DSP मोहित सिंगला ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











