हैदराबाद (वीकैंड रिपोर्ट)– Allu Arjun interrogation : अभिनेता अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं। यहां उनसे पूछताछ चल रही है। अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई। बता दें कि संध्या थिएटर में मची भगदड़ और इसमें एक महिला की मौत के मामले में अभिनेता अल्लू जेल में एक रात बिताने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। इससे पहले हैदराबाद की एक अदालत ने सोमवार को तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर कथित रूप से तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए छह लोगों को जमानत दे दी।
पुलिस ने घटना के एक दिन बाद अभिनेता के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना से राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के साथ मिलकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला और कहा कि हमलावरों में से कुछ मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के विधानसभा क्षेत्र कोडंगल से हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------