मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट) Adipurush Controversy : काठमांडू की महानगरपालिका ने इस फिल्म पर शुरू हुए विवाद के चलते काठमांडू में हिंदी फिल्मों पर बैन लगाने का आदेश दिया है। इसी क्रम में हिंदू महासभा ने लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में फिल्म के निर्माता-निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ में ‘आपत्तिजनक’ शब्दों और सीता के चित्रण को लेकर सोमवार से नेपाल की राजधानी काठमांडू में सभी हिंदी फिल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Route Diverted in Jalandhar : 20 जून को कमिशनरेट पुलिस ने ट्रैफ़िक के बदले रूट, जाने कौन से रूट का प्रयोग कर सकेंगे आप
Adipurush Controversy : हिंदू महासभा का कहना है कि फिल्म में भगवान श्रीराम का, माता सीता का और हनुमान जी का अपमान किया गया है। ऐसा लगता है जैसे फिल्म सनातन धर्म का अपमान करने के उद्देश्य से बनाई गई है। मामले में तहरीर देकर फिल्म के कलाकारों, निर्माता-निर्देशक सहित सभी के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। काठमांडू मेयर ने घाटी में स्थित सभी फिल्म थिएटर्स को आदेश दिया गया है कि सोमवार से वहां किसी भी हिंदी फिल्म को रिलीज नहीं किया जाएगा।