
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Celebrates Constitution Day : हंसराज महिला महाविद्यालय के एनएसएस यूनिट की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला के मार्गदर्शन अधीन पूर्ण देशभक्ति के भाव सहित संविधान दिवस मनाया गया। इस विशिष्ट राष्ट्रीय दिवस को समर्पित एनएसएस स्वयंसेवकों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया।
Celebrates Constitution Day : इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. एकता खोसला ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्हें संविधान दिवस के महत्व हेतु प्रेरित किया एवं कहा कि संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज नहीं है बल्कि यह भारत के लोकतन्त्र की नींव है जो नागरिकों को राष्ट्र निर्माण में जिम्मेदार भागीदारों की दिशा में मार्गदर्शन करता है। उन्होंने छात्राओं को एक जिम्मेदार नागरिक हेतु अपने कत्र्तव्यों को समझने और संवैधानिक सिद्धांतों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने हेतु उत्साहित किया। एनएसएस यूनिट प्रोग्राम ऑफिसर हरमनु एवं सदस्य डॉ. दीप्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रही। उन्होंने भी छात्राओं को इस प्रकार की सार्थक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्राओं के उत्साह की सराहना की एवं स्मरण करवाया कि संविधान एक जीवंत दस्तावेज है जो राष्ट्र के निर्माण व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रखता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











