नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। इससे प्रस्तावित 2021-22 सत्र की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों और अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। कई राज्यों में वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो आंशिक प्रतिबंध लगाए थे, अब वहां प्रतिबंध बढ़ाए जा रहे हैं।
इस क्रम में दिल्ली, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान और महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू लगाए गए हैं। जबकि कुछ स्थानों पर आंशिक लॉकडाउन भी लागू किया गया है। उधर, कई राज्यों में सरकारों और स्थानीय प्रशासन ने स्कूल बंद करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने के लिए निर्देशित किया है। तो वहीं, कुछ राज्य सरकारों ने बोर्ड परीक्षाओं को भी स्थगित करने का फैसला किया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------