चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : School Reopening in Punjab : Punjab Government ने 20 जुलाई को पहले से लागू आदेश की समय सीमा समाप्त होने पर Review Meeting कर 26 जुलाई से स्कूल खोलने के आदेश जारी किए है। Punjab Government ने मंगलवार को Covid-19 Meeting दौरान बड़ा फैसला लेते हुए 26 जुलाई से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खोलने का ऐलान कर दिया है। जिसके लिए स्टाफ को Vaccine की कम से कम 1 डोज़ लगी होनी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के अभिभावकों की कंसेंट भी अनिवार्य होगी।
School Reopening in Punjab : CM Capt Amarinder Singh ने यह भी कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2 अगस्त से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोल दिए जाएंगे। इसके अलावा CM ने Indoor Programs के लिए 150 और Outdoor के लिए 300 लोगों के आने की अनुमति दे दी है। इससे पहले राज्य में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद थे।