नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) रेलवे बिलासपुर, छत्तीसगढ़ ने भारतीय रेलवे को विभिन्न ट्रेड अपरेंटिस भर्ती 2020 के लिए आमंत्रित किया है। जो उम्मीदवार आईटीआई कर चुके हैं और भर्ती में शामिल अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 2 नवंबर से शुरू हो चुके हैं और 1 दिसंबर 2020 तक चलेंगे। इसके अलावा न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड NPCIL भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए आमंत्रित किया है। यहां Stipendiary Trainee/Scientific Assistant (ST/SA) पदों पर कुल 206 वैकेंसी हैं। इसके अलावा, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC 10 + 2) भर्ती 2020 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन भर्ती फॉर्म के लिए आमंत्रित किए हैं।
देशभर में निकली सरकारी भर्तियों की ताजा जानकारी के लिए आप जनसत्ता जॉब पेज पर जा सकते हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों ने इस समय कई विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन भर्तियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर 10वीं 12 वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट कोर्स कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।