चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Eductaion News : मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आज प्लेवे स्कूलों को लेकर नए निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में खेलने के लिए जगह होनी चाहिए और इसके साथ ही स्कूलों में कैमरे भी लगाए जाने चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि स्कूल की बाउंड्री बच्चों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होनी चाहिए और स्कूल में लड़कियों और लड़कों के लिए अलग-अलग वॉशरूम की व्यवस्था की जानी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि इन प्लेवे स्कूलों में एक शिक्षक को केवल 20 बच्चों को पढ़ाने की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पंजीकृत प्लेवे स्कूलों में भेजें। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को थप्पड़ मारना या डांटना पूरी तरह से गैरकानूनी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------