जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय में 2 पंजाब (गल्र्स) बटालियन, एनसीसी जालंधर की ओर से कोविड के सुरक्षा नियमों का पूरा पालन करते हुए सेशन 2020-21 के लिए एनसीसी की एनरोलमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने स्वयं को गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्टर करवाया था तथा फाइनल चयन प्रक्रिया आज कॉलेज प्रांगण में आयोजित की गई। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कमांडिंग अफसर कर्नल एनपीएस तूर तथा एडमिन ऑफिसर मेजर प्रतिमा का स्वागत किया। उन्होंने फिजिकल फिटनेस, कम्युनिकेशन स्किल्स तथा कल्चरल क्षमताओं के आधार पर विद्यार्थियों को चयनित किया। दोनों ऑफिसर्स ने उन्हें एनसीसी ज्वाइन करने के फायदे भी बताये। उन्होंने चयनित छात्राओं को बधाई दी तथा उनका 2 पंजाब (गल्र्स) बटालियन, एनसीसी जालंधर में स्वागत किया। लेफ्टिनेंट सोनिया महेंद्रू ने उनका इस आयोजन को एचएमवी में करने तथा छात्राओं को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया।
Please like our page