मध्य प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : MPBSE 10th Result 2021 : Madhya Pradesh में कोरोना महामारी के चलते पहले स्थगित और फिर रद्द हुई 10वीं Board Exams के बाद Alternative Assessment Method से रिजल्ट को लेकर छात्रों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. मध्य प्रदेश Board of Secondary Education ने 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी करने की तारीख घोषित कर दी है. Madhya Pradesh में दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम 10th Class Exam Result 14 जुलाई कल जारी किया जाएगा. मध्य प्रदेश Education Board शाम 4 बजे 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा.
छात्र यहां देख सकते हैं अपना रिजल्ट
Board of Secondary Education ने विद्यार्थी और अभिभावकों के लिए Various Portals के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा उपलब्ध कराई है. विद्यार्थी और अभिभावक एमपी बोर्ड के Portals https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in और www.mpresults.nic.in पर अपने Test Results को देख सकते हैं.
10वीं का Board Result ऐसे चेक करें
- पहले Official Website mpbse.nic.in पर जाएं.
- यहां MPBSE क्लास 10 रिजल्ट के Hyperlink पर क्लिक करें.
- New Window खुलने के बाद अपना Roll Number या Application Number लिखने के बाद Submit पर क्लिक करें.
- इसके बाद MPBSE 10वीं Result 2021 New Tab में Open होगा. जहां आपका Result दिख जाएगा.
- अपना Result Check करने के बाद इसका Printout लेकर रख लें.
Mobile App पर देखें परीक्षा परिणाम
सभी विद्यार्थी MPBSE Mobile App या MP Mobile App पर ‘Know Your Result‘ का चयन करने के बाद अपना Roll Number और Enter Application Number कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे.
ऐसे तैयार किया गया परीक्षा परिणाम
MPBSE 10th Result 2021 : महामारी के चलते पूरा Academic Year 2020-21 बाधित रहा है. इस दौरान बच्चों की परीक्षा के लिए पढ़ाई नहीं हो पाई. इसको ध्यान में रखते हुए कोरोना संकट के कारण परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. रद्द हुई Board Exams के लिए Alternative Assessment Method की घोषणा की गई. Madhya Pradesh में 10वीं का Board Result एक पद्धति के आधार पर तैयार किया गया है. Madhya Pradesh Board द्वारा जारी Evaluation Criteria के अनुसार, Result तैयार करने में उनके Mid Term Exam Unit Test और Internal Assessment के मार्क्स को जोड़ना है. 50 Fees Weight Pre-Board के मार्क्स को, 30% Weightage Unit Test को और शेष 20% Weightage in Internal Assessments को दिया जाना है.