नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : IAF Agniveer Recruitment 2023 : इंडियन एयरफोर्स की ओर से Agniveer Vayu (01/2024) के तहत भर्ती निकाली गयी है जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे उनको बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस 27 जुलाई 2023 से शुरू की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 17 अगस्त 2023 तक भारतीय वायु सेना की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर भर सकेंगे।
अधिसूचना के अनुसार भर्ती के जरिए 3500 से ज्यादा पद भरे जाएंगे। आवेदन के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क जा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से जमा की जा सकती हैं। उम्मीदवार का इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स या दो साल का वोकेशनल कोर्स व इंटरमीडिएट/10+2/समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। उम्मीदवार के न्यूनतम कुल स्कोर 50% और अंग्रेजी में 50% अंक होने जरूरी हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण, मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : : Punjabi Computer Typing Course : जिला भाषा दफ्तर में पंजाबी कंप्यूटर टाइप/शार्टहैंड कोर्स में 18 अगस्त तक लिया जा सकता है दाखिला
IAF Agniveer Recruitment 2023 : कैसे करें आवेदन
- भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर पर भर्ती टैब पर जाएं।
- अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र के लिंक पर क्लिक करें।
- फिर उम्मीदवार निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद उम्मीदवार आवश्यक जानकारी भरें।
- फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
- फिर अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें।