जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कॉमर्स तथा मैनेजमेंट की ओर से बीबीए सेमेस्टर-5 की छात्राओं के लिए ऑनलाइन इवेंट फनज़ेस्ट का आयोजन किया गया। छात्राओं डेज़ी, नवनीत, रमनजीत, परमिंदर, प्रभजीत तथा मानवी ने अपने परफॉरमेंस से इवेंट को शानदार बना दिया। कॉमर्स क्लब इंचार्ज श्रीमती बीनू गुप्ता ने कहा कि इस इवेंट का उद्देश्य छात्राओं की प्रतिभा को परखना तथा इस महामारी के समय में उन्हें उनकी सहेलियों के साथ कुछ बेहतरीन पल देना था। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन तथा कॉमर्स विभागाध्यक्षा डॉ. कंवलदीप कौर ने छात्राओं के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इस ऑनलाइन इवेंट में फैकल्टी सदस्यों में डॉ. सीमा खन्ना, श्रीमती मीनू कुंद्रा, श्रीमती काजल पुरी, सुश्री शिफाली तथा डॉ. मीनाक्षी दुग्गल ने भी भाग लिया। श्रीमती बीनू गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया तथा प्रोग्राम का संचालन मानवी ने किया।
HMV के कॉमर्स क्लब ने आयोजित किया फनज़ेस्ट
By Vandna Malhotra1 Min Read