नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : CBSE 10th Result 2021 : CBSE 10वीं रिजल्ट 2021 का इंतजार खत्म हो गया है. CBSE Board की ओर से 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो छात्र इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए Registration करवाए थे वो Official Website – cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. CBSE Board 10वीं रिजल्ट 2021 देखने के लिए स्टूडेंट्स रिजल्ट पेज पर अपना Roll Number भरकर सबमिट करें. इसके बाद ही वे अपना CBSE 10वीं रिजल्ट 2021 और Score Card Screen पर देख और प्रिंट कर लें. विद्या विषयक 2020-21 के लिए CBSE Board की कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं को महामारी के चलते रद्द कर दिया गया था.
यहां करें चेक
CBSE 10th Result 2021 : स्टूडेंट्स अपना CBSE 10वीं रिजल्ट 2021 भारत सरकार के Digilocker से भी डाउनलोड कर पाएंगे. इसके लिए दो विकल्प है – Digilocker Website digilocker.gov.in और Digilocker Mobile App. स्टूडेंट्स Digilocker Website पर विजिट करके या Google Play Store और App Store से ऐप डाउनलोड करके इसमें लॉगिन करके रिजल्ट देख पाएंगे और अपनी Marksheet and Certificate की डिजीटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे तैयार हुआ 10वीं का रिजल्ट
10वीं का रिजल्ट Unit Test, Half Yearly Exam, Preboard Exam and Internal Assessment के आधार पर बनेगा. मूल्यांकन नीति के तहत स्कूल छात्रों को Unit Test के आधार पर अधिकतम 10 अंक, Half Yearly Exam के आधार पर अधिकतम 30 अंक और Preboard Exam के आधार पर अधिकतम 40 अंक प्रदान कर सकेंगे. बाकी 20 अंक स्कूलों की ओर से किए गए Internal Assessment पर आधारित होंगे.
नहीं होगी कोई मेरिट लिस्ट
CBSE कक्षा 10 का रिजल्ट बिना Merit List के घोषित करेगा. CBSE ने COVID-19 के बीच “असाधारण परिस्थितियों” को देखते हुए इस वर्ष भी Merit List जारी नहीं करने का निर्णय लिया है. पिछले साल भी, बोर्ड ने Merit List जारी नहीं की थी क्योंकि उसे कुछ Paper Canceled करने और औसत अंक के फॉर्मूले पर रिजल्ट घोषित करने पड़े थे.