चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : PSEB Board 12th Result 2021 : Punjab School Education Board ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 12वीं के नतीजे 30 जुलाई 2021 को दोपहर बाद करीब 3.45 बजे घोषित किया गया है. 12वीं के विद्यार्थी Punjab Board की Official Website pseb.ac.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.Punjab Board 12वीं परीक्षा के लिए तीन लाख से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था. अन्य राज्यों की तरह Punjab Board ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दी थी, जिसके नतीजे आज घोषित किए गए हैं.
इस आधार पर तैयार किया गया है रिजल्ट
PSEB Board 12th Result 2021 : परीक्षा रद्द होने के बाद Punjab Board ने 12वीं रिजल्ट तैयार करने के लिए 30:30:40 जारी किया था. 12वीं का रिजल्ट 10 नंबरों को 30 फीसदी, 11वीं परीक्षा में प्राप्त नंबरों के 30 फीसदी और 12वीं प्री Board में प्राप्त नंबरों को 40 फीसदी वेटेज से रिजल्ट तैयार किया गया है. पिछले वर्ष Punjab Board 12वीं में 90.98 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे.
Punjab Board 12 Result 2021 : ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले छात्र Official Website pseb.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Punjab Board 12वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
यहां Roll Number आदि मांगी गई जानकारी को दर्ज करें.
अब Submit पर क्लिक करें.
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब रिजल्ट डाउनलोड करें.