नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने अब कक्षा 10 के छात्रों को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन कोर्स 2020 के लिए प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की अनुमति दी है. इच्छुक उम्मीदवार icai.org पर जाकर इस बारे में पूरा विवरण पढ़ सकते हैं.
आईसीएआई द्वारा शुरू किए गए नए प्रावधान के तहत, कक्षा 10 के छात्र अब सीए फाउंडेशन कोर्स 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले, केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए ये व्यवस्था थी जिन्होंने अपनी कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
आईसीएआई के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि संस्थान को हाल ही में चार्टर्ड अकाउंटेंट विनियम, 1988 के विनियम 25E, 25F और 28F में संशोधन के लिए भारत सरकार की मंजूरी मिली है. इसके अनुसार अब उम्मीदवार कक्षा 10 की परीक्षाएं पास करने के बाद ICAI के फाउंडेशन कोर्स में प्रोविजिनल तौर पर पंजीकरण कर सकते हैं.
Provisional Registration in Foundation Course of the Institute of Chartered Accountants of India (ICAI) after passing Class X Examination
For details visithttps://t.co/vgTfdUbdPN
To register – https://t.co/wRxTagOw5l & https://t.co/PcCghzOKuH
FAQ – https://t.co/QKPLGLvFzh pic.twitter.com/cCzm6lr821— Institute of Chartered Accountants of India – ICAI (@theicai) October 13, 2020
CA Foundation Course 2020: पात्रता मानदंड
छात्र को क्रमशः मई / जून या नवंबर / दिसंबर के महीनों में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जनवरी के पहले या जुलाई के पहले दिन पर संस्थान के बोर्ड ऑफ स्टडीज में पंजीकरण करना होगा. दूसरे शब्दों में, फाउंडेशन परीक्षा में उपस्थित होने से पहले 4 महीने की अध्ययन अवधि आवश्यक है.
छात्र को सीनियर सेकेंडरी (10 + 2) परीक्षा में भारत के कानून द्वारा गठित एक परीक्षा निकाय या केंद्र सरकार (या राज्य सरकार) द्वारा मान्यता प्राप्त परीक्षा के समकक्ष समकक्ष पाठ्यक्रम (स्नातक में प्रवेश के उद्देश्य से) में हिस्सा लेना जरूरी है.
ICAI के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए आधिकारिक नोटिस में यह भी कहा गया है कि पंजीकरण शुल्क में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस नए प्रावधान से कक्षा 10 के छात्रों को कार्यक्रम में प्रवेश करने दिया जाएगा, जिससे उन्हें सीए परीक्षा के लिए अध्ययन करने का अधिक समय मिलेगा.
ये भी पढ़ें: