उत्तर प्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : Board Exams 2022 : उत्तर प्रदेश Secondary Education Council (UPMSP) ने UP Board Exam 2022 कैलेंडर जारी किया है. कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 में फरवरी और मार्च में आयोजित की जाएगी. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 का पूरा कैलेंडर UPMSP की Official Site upmsp.edu.in पर जारी कर दिया गया है. छात्र चेक कर सकते हैं.
Theory Exam मार्च के चौथे सप्ताह और Practical फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होगी. Pre Board Exam 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक आयोजित की जाएगी. आधिकारिक सूचना के अनुसार अर्धवार्षिक परीक्षाएं नवंबर 2021 में आयोजित की जाएंगी और नवंबर के दूसरे सप्ताह से प्रैक्टिकल और तीसरे सप्ताह से थ्योरी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
Board Exams 2022 : Board Exam Batch और कक्षा 9वीं, 11वीं के लिए शिक्षण-शिक्षण गतिविधियों को ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में 15 जनवरी तक पूरा किया जाएगा. नया शैक्षणिक वर्ष अप्रैल 2022 में शुरू होगा. UPMSP ऑफलाइन मोड के माध्यम से कक्षा 10वीं- 12वीं की परीक्षा आयोजित करेगा. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर का उपयोग और फेस मास्क के उपयोग सहित COVID19 प्रोटोकॉल को बनाए रखा जाएगा.