
Youtuber Jyoti Malhotra filed an application for default bail (वीकैंड रिपोर्ट): यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जो भारत के खिलाफ जासूसी के मामले में गिरफ्तार हुई है। आज हिसार कोर्ट में डिफॉल्ट बेल की अर्जी दाखिल की है। ज्योति मल्होत्रा का कहना है कि पुलिस ने निर्धारित 90 दिनों की अवधि में पूरी चार्जशीट दाखिल नहीं की और इसके चलते उसे BNSS की धारा 187(2) के तहत डिफॉल्ट बेल का अधिकार है।
जानकारी के अनुसार अर्जी में ज्योति मल्होत्रा की तरफ से कहा गया है कि आरोपी को 17 मई 2025 की रात 1:35 बजे गिरफ्तार किया गया था और वे तब से हिरासत में है। वहीं, 90 दिनों की अवधि 15 अगस्त 2025 को पूरी हो चुकी है और पुलिस ने अब तक पूरी चार्जशीट दाखिल नहीं की है। साथ ही याचिका में ये भी कहा गया है कि 14 अगस्त 2025 को एक अधूरी चार्जशीट पेश की गई और उसकी कॉपी न तो आरोपी को दी गई और न ही उसके वकील को मिली। 29 अगस्त 2025 को अदालत में सुनवाई के दौरान भी अभियोजन पक्ष ने स्वीकार किया कि जांच अब तक पूरी नहीं हुई है और अंतिम चार्जशीट अभी दाखिल नहीं हुई। फिलाहल हिसार कोर्ट 2 सितंबर को मामले की सुनवाई करेगा।
पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ थी संपर्क में
आपको बता दें कि हरियाणा पुलिस के सूत्रों के अनुसार SIT की ओर से फाइल की गई चार्जशीट में पुलिस ने कहा है कि ज्योति पाकिस्तान के लिए टूल किट के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी। ज्योति पर आरोप हैं कि वो पाकिस्तानी एजेंट्स के साथ जानकारियां शेयर करती थी और वे पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां के एजेंट्स से संपर्क में आई थी। आपको बता दें कि ज्योति पाक हाई कमीशन में तैनात दानिश अली से लगातार टच में थी और पुलिस को ज्योति और दानिश के बीच के चैट्स भी मिले हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











