
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर में इस बार मौसम ने लोगों को चौंका दिया है। जिस जनवरी में आमतौर पर हड्डियां गला देने वाली ठंड पड़ती है, उसी महीने में इस बार गर्मी का एहसास होने लगा है। महीने की शुरुआत में जबरदस्त सर्दी थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मौसम ने ऐसी पलटी मारी कि अब तेज धूप निकल रही है।
हालत यह है कि लोगों को अपने मोटे ऊनी कपड़े उतारने पड़ रहे हैं। आमतौर पर जनवरी में दिल्ली ठंड के चरम पर होती है, जहां शीतलहर और बारिश मौसम को और सख्त बना देती है। मगर इस बार ठंड मानो बीते जमाने की बात हो गई है। इस बार मैदानी इलाकों की तरह ही पहाड़ों में सर्दी के मौसम में तापमान अधिक दर्ज किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में इस बार कम बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। कई इलाके ऐसे हैं जहां औसत से कम बर्फबारी हुई है। इसके कारण भी पहाड़ी इलाकों और मैदानी इलाकों में ठंड कम हुई है. उधर,कश्मीर में सर्दियों का सबसे ठंडा दौर कहलाने वाला 40 दिन का चिल्लेकलां 31 जनवरी को शुष्क मौसम के साथ समाप्त होने जा रहा है क्योंकि मौसम ने इस महीने बर्फबारी की कोई संभावना नहीं जताई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




