दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Swati Maliwal Case : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल होने के बाद स्वाति मालीवाल ने जहां आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने भी कल देर रात काउंटर कंप्लेन दर्ज कराई है। इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस बात को कबूला था कि स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास में बदसलूकी हुई थी। आइये आपको बताते है पूरा मामला क्या और कैसे हुआ।
सोमवार 13 मई को AAP की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम से दिल्ली पुलिस को कॉल किया जाता है। स्वाति मालीवाल पुलिस को बताती हैं कि दिल्ली के CM हाउस में उनके साथ मारपीट की गई है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति नहीं मिलीं। प्रोटोकाल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के अंदर नहीं जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पर्सनल स्टाफ ने उनके साथ कथित रूप से हाथापाई की। हालांकि, स्वाति उस दिन दिल्ली पुलिस को किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं देती हैं।
अगले दिन यानी मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पार्टी मालीवाल के साथ खड़ी है। मालीवाल के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय सिंह ने इस बात को स्वीकार किया कि विभव कुमार ने मालीवाल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया था। वह सीएम हाउस के ड्राइंग रूम में केजरीवाल का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान विभव कुमार वहां पहुंचे और उनके साथ अभ्रदता की। संजय सिंह ने यह भी कहा था कि मुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लिया है और विभव कुमार पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
बुधवार 15 मई को सांसद संजय सिंह स्वाति मालीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे. संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग की एक सदस्य भी स्वाति मालीवाल के घर पहुंची थीं. हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस पर संजय सिंह ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
अगले दिन गुरुवार यानी 16 मई को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। मालीवाल ने पुलिस को बताया कि 13 मई को सीएम हाउस में विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है. मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं. जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला की दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------