
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Suffocating air in Delhi : दिल्ली में एयर पॉल्यूशन का लेवल लगातार खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। आज सुबह राजधानी के कई इलाकों में घना और ज़हरीला धुआं देखा गया। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 416, अशोक विहार में 443, आया नगर में 332, बवाना में 437, बुराड़ी में 418, द्वारका में 414 और जहांगीरपुरी में 451 रिकॉर्ड किया गया। आज सुबह राजधानी के इंडिया गेट इलाके के आसपास घना और ज़हरीला धुआं देखा गया।
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 रिकॉर्ड किया गया, जो “बहुत खराब” कैटेगरी में आता है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक महिला ने कहा कि प्रदूषण इतना ज़्यादा है कि सांस लेना मुश्किल हो रहा है। हमें मास्क पहनना पड़ रहा है और एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बहुत ज़्यादा है। हम बाहर जाने से बच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की हवा बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद खतरनाक होती है। बाहर निकलते समय मास्क लगाना, आंखों को सुरक्षित रखना और जितना हो सके घर के अंदर रहना ही बेहतर है। हालांकि सरकार की तरफ से कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन फिलहाल हवा में सुधार के संकेत नहीं मिल रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











