
नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) Raja Raghuvanshi murder case : राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। आज 11 जून को इस बहुचर्चित केस में सभी पांचों आरोपी सोनम रघुवंशी सहित चार अन्य को मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग की अदालत में पेश किया जाएगा। मंगलवार सुबह गुवाहाटी एयरपोर्ट पर चारों आरोपियों को पहुंचते ही सड़क मार्ग से शिलॉन्ग लाया गया। सोनम पहले ही पुलिस कस्टडी में है और उसे 10 बजे के बाद कोर्ट में लाया जाएगा। पुलिस सभी आरोपियों के रिमांड की मांग करेगी।
Raja Raghuvanshi murder case : इस हत्याकांड में अब तक मिले सबूतों ने केस को और मजबूत कर दिया है. खून से सना हुआ कपड़ा, हथियार, मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड और आरोपियों के इकबालिया बयान जैसे दर्जनों प्रमाण पुलिस के पास हैं, जिनमें से कई को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
आज क्या होगा- सोनम को कोर्ट में लाया जाएगा। पुलिस सोनम के रिमांड की मांग, करेगीचारों अन्य आरोपी 10–11 बजे के बीच शिलॉन्ग पहुंचेंगेसभी आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा, मेडिकल के बाद कोर्ट में पेशी होगीसभी आरोपियों को रिमांड पर लिया जाएगा।
Raja Raghuvanshi murder case : अब तक क्या-क्या सबूत मिले हैं – आरोपी आकाश की खून से सनी शर्ट, जिस पर राजा रघुवंशी का खून मिला। सोनम का रेनकोट, जिस पर खून के धब्बे, हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार । आरोपी आनंद के खून से सने कपड़े, गिरफ्तारी के समय पहने हुए। ठेके पर लगाए गए हत्यारों के फिंगरप्रिंट्स, जब्त किए गए मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़, 42 जगहों से मिले CCTV फुटेज, होटल मालिकों के बयान, जहां आरोपी और सोनम ठहरे थे, स्कूटी किराए पर देने वाले दुकानदार का बयान, होटल रजिस्टर में दर्ज सभी आरोपियों के पहचान पत्र की कॉपियां।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











