
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Pollution rises again in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन फिर बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कम हो रहा पॉल्यूशन फिर बढ़ने लगा है। सुबह की शुरुआत कोहरे और हल्की धुंध के साथ हुई। आसमान में धुएं की चादर भी देखी गई। अशोक विहार, जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है।
दिल्ली में शुक्रवार सुबह AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी (384) में दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 377 दर्ज किया गया था। फरीदाबाद में यह 203, गाजियाबाद में 358, ग्रेटर नोएडा में 381, गुरुग्राम में 317 और नोएडा में 391 रहा। दिल्ली और इसके आसपास के लगभग सभी शहरों में प्रदूषण बढ़ा है। स्मॉग भी वापस लौटता दिख रहा है। लोगों का जहरीली हवा में सांस लेना दूभर हो गया है। लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











