नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)-Pollution level increased in Delhi…दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। देश की राजधानी का आज ओवरऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली में रविवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
Pollution level increased in Delhi
रविवार को भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही दर्ज की गई थी। इससे पहले दिल्ली में हुई बारिश की वजह से हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला था। दिल्ली के आनंद विहार, हसनपुर डिपो, राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के आसपास की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जहां धुंध के चलते कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में ठंड बढ़ने लगी है और हवा की गति कम हो गई है। इससे प्रदूषण में बढ़ोतरी हो सकती है। पार्टिकुलेट मैटर जमीन के करीब रह रहे हैं। दिल्ली में ग्रैप का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है। ग्रैप चरण 2 के कार्यान्वयन पर चर्चा के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ एक बैठक बुलाई गई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------