नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Pollution in Delhi… आज बुधवार को भी दिल्ली वासियों को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। यहां धुंध की मोटी चादर छाई रही। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 354 दर्ज किया गया जो “बहुत खराब” श्रेणी में रहा है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने प्रदूषण विरोधी योजना जीआरएपी के दूसरे चरण को लागू किया है। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली (सफर) द्वारा उपलब्ध कराए गए वास्तविक समय वायु गुणवत्ता आंकड़ों के अनुसार, सुबह 7 बजे के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 दर्ज किया गया।
Pollution in Delhi… केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीसीबी के अनुसार बुधवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 354 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 181, गुरुग्राम में 248, गाजियाबाद में 320, ग्रेटर नोएडा में 196 और नोएडा में 304 अंक बना हुआ है। दिल्ली के जहांगीरपुरी में 417 और आनंद विहार में 402 एक्यूआई लेवल सबसे अधिक बना हुआ है, जो कि ‘गंभीर’ माना जाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------