
Operation Sindoor (वीकैंड रिपोर्ट): विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार (23 अगस्त 2025) को अमेरिका के पाकिस्तान के साथ अपने इतिहास को याद करने की बात कही, ऐसा उन्होंने पाकिस्तान के साथ नजदीकियां बढ़ने को लेकर कहा। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक ओसामा बिन लादेन 2011 में पाकिस्तान के शहर में पाया गया था।
सीजफायर का निर्णय भारत और पाकिस्तान का था
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने की बात को लेकर विदेश मंत्री ने ट्रंप के दावे को एक बार फिर खारिज किया। उनका कहना है कि उनकी बात अमेरिका से हुई थी, लेकिन सीजफायर को लेकर जो भी निर्णय था वे भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ था।
सर्टिफिकेट देने वाले ही घुसे थे पाकिस्तान में
जानकारी के अनुसार जब उनसे अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बढ़ती नजदीकियों के बारे में सवाल पूछे गए तो उन्होंने एक सवाल के जवाब में बोला कि उनका एक-दूसरे के साथ एक इतिहास रह चुका है। उन्होंने कहा कि आज किसी को वहां पर एक सेना सर्टिफिकेट दे रही है, वही सेना कुछ समय पहले एबटाबाद में घुसी थी। ऑपरेशन सिंदूर की बात करतेहुए उन्होंने कहा कि जब कभी भी युद्ध होता है तो हर देश एक-दूसरे से बात करता है। पाकिस्तानी सैना ठिकानों पर निशाना बनाने के बाद इस्लामाबाद ने सीजफायर का आग्रह किया। उन्होंने ये भी कहा कि ये सच है कि उस समय फोन कॉल किए गए थे और अमेरिका और दूसरे देशों से भी कॉल किए गए थे। वहीं, उन्होंने ये भी बोला कि इजरायल-ईरान और रूस-यूक्रेन में जंग शुरू हुआ था तो उन्होंने भी फोन किया था, ये कोई नई बात नहीं है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











