नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : New Currency Launched : Reserve Bank of India (RBI) भारत में Digital Currency (CBDC) लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. Reserve Bank के Deputy Governor T Ravi Shankar ने खुलासा किया कि Central Bank अपनी खुद की Digital Currency चरणबद्ध तरीके से पेश करने की रणनीति पर काम कर रहा है.
योजना के मुताबिक RBI Pilot Base पर Wholesale और Retail क्षेत्रों में Digital Currency शुरू करने की तैयारी में है. Reserve Bank के Deputy Governor ने कहा कि लोगोंं को बगैर Government Guarantee वाली Digital Currency में उतार-चढ़ाव के असर से बचाने की जरूरत है. उनका संकेत Bitcoin जैसे Unauthorized Digital Currency की ओर था. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों के Central Bank इसे पेश करने की दिशा में काम कर रहे हैं.
शंकर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उन कुछ Digital Currency में देखी गई ‘अस्थिरता के भयावह स्तर’ से बचाने की आवश्यकता है, जिन्हें कोई सरकारी गारंटी प्राप्त नहीं है. उन्होंने ‘Vidhi Center for Legal Policy’ के ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान चर्चा में भाग लेते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि RBI अपनी खुद की Digital Currency चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित करने की रणनीति पर काम कर रहा है और इसे इस रूप से लागू किया जा सकता है जिससे बैंक व्यवस्था और मौद्रिक नीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़े.
कानून में करना होगा बदलाव
New Currency Launched : Deputy Governor ने कहा कि इसके लिए कानूनी बदलाव की जरूरत होगी, क्योंकि Reserve Bank of India अधिनियम के तहत मौजूदा प्रावधान मुद्रा को भौतिक रूप से ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए Coinage Act, Foreign Exchange Management Act (FEMA) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में भी संशोधन की आवश्यकता होगी.
डिजिटल करेंसी क्या होती है
Central Bank Digital Currency किसी देश का Central Bank जारी करता है. इसे देश की सरकार की मान्यता हासिल होती है. यह उस देश की Central Bank की Balance Sheet में भी शामिल होती है. इसकी खासियत यह है कि इसे देश की Sovereign Currency जैसे भारत में रुपया में बदला जा सकता है. इसे आप भारत के लिहाज से डिजिटल रुपया भी कह सकते हैं. Digital Currency दो तरह की होती है-Retail और Wholesale. Retail Digital Currency का इस्तेमाल आम लोग और Companies करती हैं. Wholesale Digital Currency का इस्तेमाल वित्तीय संस्थाओं द्वारा किया जाता है.