नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : UPSC Recruitment 2021 : Union Public Service Commission (UPSC) भर्ती 2021 Junior Scale, Assistant Division Medical Officer समेत कुल 838 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी किया है. PSC Organization MBBS योग्यता रखने वाले पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. ये 838 Junior Scale, Assistant Division Medical Officer और अन्य पद दिल्ली में हैं. UPSC 2021 के लिए नौकरी के आवेदन 27 जुलाई 2021 को या उससे पहले ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे.
योग्यता
परीक्षा में प्रवेश के लिए उम्मीदवार को फाइनल MBBS लिखित और Practical परीक्षा पास की हो.
पढ़ें जरूरी तारीखें
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 27 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन फीस
UPSC Recruitment 2021 : General और OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 200 रुपये है, SC/ ST/Ex-Servicemen Category के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. परीक्षा फीस का भुगतान Debit Card, Credit Card, Net Banking के माध्यम से कर सकते हैं.
परीक्षा की तारीख
उम्मीदवार को चयन परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्ष का आयोजन 11 नवंबर 2021 को किया जाएगा.
उम्र सीमा
जनरल उम्मीदवारों की उम्र 1 अगस्त, 2021 को 32 साल होनी चाहिए. SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5 साल और OBC उम्मीदवारों के लिए 3 साल की छूट दी गई है.
पदों के बारे में जानकारी
Central Health Service में Junior Scale – 349 पद
Assistant Divisional Medical Certificate – 300 पद
GDMO (नई दिल्ली नगर परिषद)- 05 पद
General Duty Medical Grade – II I (EDMC, NDMC & SDMC)- 184 पद
कैसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए Detailed Notification का PDF पढ़ें. यदि आप रुचि रखते हैं और अपने आप को Junior Scale, Assistant Division Medical Officer के लिए योग्य पाते हैं, तो नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें. आप 7 जुलाई 2021 से 27 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.