बिजनेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : LPG Cylinder Price : आम जनता को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है. 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलोग्राम घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में 50 रूपये बढ़ने के बाद सिलेंडर की नई कीमत 999.50 रूपये हो गई है। नई कीमत आज से ही लागू हो गई है। 1 मई से ही कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया था। तब घरेलू LPG सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए थे।
यह भी पढ़ें : Bank Holidays 2022 – मई महीने में 13 दिन बंद रहेंगे Bank, चेक करें छुट्टियों की पूरी List
LPG Cylinder Price : इससे पहले अप्रैल में भी कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था। इस महीने की शुरुआत में, कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। 1 मई को 19 किलो के कॉमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी जिसके बाद कीमत बढ़कर 2355.50 रुपये हो गई। 5 किलो के LPG कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी बढ़ाकर 655 रुपये कर दी गई।