बिजनेस डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Bank Holidays 2022 : RBI ने मई महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर ही है. लिस्ट के मुताबिक इस महीने कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगर आपको कोई जरूरी काम निपटाना है तो उसे पहले प्लान करके निपटा लें. बैंक की छुट्टियों की लिस्ट राज्यों के आधार पर तय होती है. हर राज्य में उसके लोकल त्योहारों के अनुसार छुट्टियां दी जाती है. राज्यों के अनुसार मई महीने में छुट्टियों की लिस्ट के बारे में बताते हैं-
यह भी पढ़ें : Credit Card Rules – क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ी राहत, बात न मानने वाले बैंकों को लगेगा मोटा जुर्माना
Bank Holidays 2022 : चेक करें छुट्टियों की पूरी List
1 मई – मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस/रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
2 मई – भगवान श्री परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)
3 मई – ईद-उल-फितर (लगभग पूरे देश में अवकाश), बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई – ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
8 मई – रविवार
9 मई – गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
14 मई – दूसरा शनिवार
15 मई – रविवार
16 मई – बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
22 मई – रविवार
24 मई – काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
28 मई – चौथा शनिवार
29 मई – रविवार