नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Inverter accident : दिल्ली के प्रेम नगर इलाके से दर्दनाक घटना सामने आई है। एक घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बेटे शामिल हैं। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, पहले घर में लगे इन्वर्टर में आग लगी, इसके बाद आग की लपटें सोफे तक पहुंचीं और देखते ही देखते पूरे घर में धुआं फैल गया। इस हादसे में घर के अंदर परिवार वालों की दम घुटने से मौत हो गई। सभी को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Inverter accident : जानकारी के मुताबिक, मकान में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग की लपटों के साथ घर में धुआं भर गया। शुरूआती जांच में पता चला है कि आग इनवर्टर में शॉट सर्किट के कारण लगी है। जिस जगह इनवर्टर लगा था वहीं सोफा भी रखा हुआ था। इनवर्टर में अचानक शॉट सर्किट की वजह से निकली चिंगारी से सोफे में आग लग गई। सोफे के कवर से निकला धुआं घर में फैल गया। घटनास्थल पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मृतकों में हीरा सिंह उनकी पत्नी नीतू सिंह उनके दो बेटे रॉबिन (22) और लक्ष्य (21) शामिल हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------