
India-Us Trade deal (वीकैंड रिपोर्ट): भारत के अमेरिका के साथ टैरिफ की वजह से हुए रिश्ते खराब होने की वजह से भारत ने एक बड़ा कदम उठाया है। ये कदम है कि 25 अगस्त से भारत ने अमेरिका के लिए डाक सेवाएं निलंबित कर दी है। इसकी घोषणा भारतीय डाक विभाग द्वारा शनिवार (23 अगस्त 2025) को की गई है। ऐसा कदम भारत ने अमेरिकी कस्टम रूल्स में बदलाव का हवाला देते हुए उठाया है।
Custom duty from August 29: 29 अगस्त से कस्टम ड्यूटी
आपको बता दें कि ट्रंप प्रशासन ने 30 जुलाई को एक आदेश जारी किया था, जिसके चलते 800 डॉलर तक के सामान पर लगने वाली ड्यूटी (सीमा शुल्क) की छूट खत्म कर दी गई। पहले ऐसा होता था कि कम कीमत वाले सामान बिना ड्यूटी के अमेरिका पहुंच जाते थे, पर अब ऐसा नहीं होगा। आपको बता दें कि अब अमेरिका भेजे जाने वाले हर मूल्य के सामान पर 29 अगस्त से कस्टम ड्यूटी लगेगी। वहीं, दस्तावेज और 100 अमेरिकी डॉलर तक मूल्य वाले गिफ्ट आइटम पर छूट रहेगी।
India took the decision after the new rules
आपको बता दें कि ये नया नियम इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमी पावर एक्ट (IEEPA) के तहत लागू होगा। 15 अगस्त 2025 को अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) ने निर्देश जारी किया कि ट्रांसपोर्ट कैरियर्स और क्वालिफाइड पार्टीज को अंतरराष्ट्रीय डाक शिपमेंट पर ड्यूटी जमा करनी होगी। इसके अलावा जो लोगों ने पहले ही ऐसी सामग्री बुक कर ली है तो ऐसे में वे डाक शुल्क वापसी की मांग कर सकते हैं। डाक विभाग का कहना है कि अमेरिका के लिए पूर्ण सेवाएं जल्द से जल्द बहाल करने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं, साथ ही वे PIB के जरिए समय-समय पर जानकारी साझा करता रहेगा और सीबीपी-यूएसपीएस से निर्देश मिलते ही संचालन बहाल करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











