
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Four gangsters killed in Delhi : दिल्ली पुलिस ने बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में रोहिणी में मुठभेड़ को अंजाम दिया गया। दिल्ली पुलिस ने उस जगह का फुटेज जारी किया है जहां चारों आरोपियों और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के बीच सुबह 2:20 बजे गोलीबारी हुई थी।
मुठभेड़ में बिहार के रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) मारे गए। रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे और अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था। गिरोह के सदस्यों ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ी आपराधिक गतिविधि की योजना बनाई थी। पुलिस के अनुसार, यह सिग्मा गैंग नेपाल से लेकर बिहार तक काम करता था और कई संगीन वारदातों में वॉन्टेड था।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











