
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Flood In Delhi : देश के कई राज्य बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं। इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी ने खतरे की घंटी बजा दी है। यमुना के बिल्कुल निचले इलाकों में पानी भर गया। हथिनीकुंड बैराज से जिस तरह हर घंटे लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, उससे अगले दो दिनों में जलस्तर 207 मीटर तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
आसपास के घरों में यमुना का पानी घुस गया है। बाढ़ की स्थिति के बीच बुधवार को दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने आईटीओ बैराज का दौरा किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2023 वाले हालात नहीं होंगे। लोगों ने यमुना के बीच घर बना लिए है। उनको कई बार वहां से जाने के लिए बोला जाता है, लेकिन लोग नहीं जाते जो लोग यमुना बेल्ट पर रह रहे हैं, उनको रेस्क्यू करके स्कूलों में बनाए कैंप में भेजा जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











