नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Farmer Protest : किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब की ओर से प्रदेश कोषाध्यक्ष गुरलाल सिंह पंडोरी व जिलाध्यक्ष सलविंदर सिंह जानिया के नेतृत्व में शाहकोट व लोहिया और शहीद संदीप कुमार तलवंडी संघेरा, जोन शहीद करतार सिंह सराभा से सैकड़ों किसानों का एक बड़ा दल दिल्ली सिंघू बॉर्डर पर पहुंचा. इस मौके पर समूह में काफी उत्साह देखा गया और नारे भी लगाए गए। राज्य कोषाध्यक्ष गुरलाल सिंह पंडोरी ने कहा कि हमारी किसान संसद सफलतापूर्वक चल रही है और यह संसद मोर्चे को गति दे रही है.
Farmer Protest : जब तक नाथन की रिपोर्ट लागू नहीं हो जाती, हम दिल्ली धरने से नहीं उठेंगे और भीड़ में आते रहेंगे. सलविंदर सिंह जानियां ने सरकार से मांग की कि जब तक सरकार स्ट्रॉ एक्ट को निरस्त नहीं करती, पावर एक्ट 2020 को वापस नहीं लेती, एमएसपी के लिए अलग से कानून नहीं बनाती, हमारा दिल्ली मोर्चा जारी रहेगा. हम सैकड़ों किसानों, मजदूरों और महिलाओं की एक बड़ी टुकड़ी के साथ दिल्ली पहुँचे हैं और जब तक सरकार काला कानून नहीं हटाती, हम दिल्ली के मोर्चे पर बारी-बारी से बड़ी संख्या में पहुँचते रहेंगे। विभिन्न गाँवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए जुलूस और सिंघू बदर पहुंचे।