
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Entry of such diesel vehicles banned in Delhi : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने सख्त कदम उठाया है। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने नई सूचना जारी की है, जिसके तहत बीएस-5 मानक से नीचे वाले वाणिज्यिक डीजल वाहनों (का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने एक नोटिस जारी किया है कि 1 नवंबर से दिल्ली के अंदर बाहर रजिस्टर्ड वे गाड़ियां नहीं आ सकेंगी, जो BS-6 इंजन की नहीं हैं।
दिल्ली में केवल उन्हीं गाड़ियों का प्रवेश हो सकता है, जो BA-6 की हैं, या CNG, LNG और EV (इलेक्ट्रिक व्हीकल) हैं। यह नियम प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लागू किया जा रहा है। दरअसल दिल्ली में जब प्रदूषण अपने चरम स्तर पर पहुंचता है, तब सरकार द्वारा गाड़ियों से निकलने वाले धुएं को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाते हैं। इसी कड़ी में अब बीएस-6 मानक वाले वाहनों को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











