नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Encounter In Delhi… दिल्ली के नारायणा में पुरानी कार के शोरूम पर गोलीबारी की घटना में शामिल 27 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को मुठभेड़ के बाद कंझावला से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ की टीम के साथ मुठभेड़ में अरमान खान के पैर में गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। खान को बृहस्पतिवार की सुबह मोटरसाइकिल पर देखा गया और उसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर दो गोलियां दाग दी।
Encounter In Delhi… पुलिस ने जवाब में गोलीबारी की और भाग रहे खान के पैर में गोली लग गई। खान द्वारा दागी गई गोली ‘बुलेटप्रूफ जैकेट’ पहने एक पुलिसकर्मी को भी लगी। पुलिस ने खान की पिस्तौल और जिस मोटरसाइकिल पर वह सवार था उसे जब्त कर लिया। कौशिक ने बताया कि हरियाणा के चरखी दादरी निवासी खान ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 27 सितंबर को नारायणा के कार स्ट्रीट शोरूम में घुसकर जबरन वसूली के लिए गोलीबारी की थी। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन कई ‘लग्जरी कारें’ क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------