
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – ED raids at former AAP minister Saurabh Bhardwaj house : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी की है। यह रेड अभी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साैरभ पर एक अस्पताल के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप है। दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने जून में पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ आप सरकार के दौरान स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया था। बाद में यह मामला प्रवर्तन निदेशालय को सौंप दिया गया था। केंद्रीय एजेंसी ने जुलाई में मामला दर्ज किया था।
2018–19 में दिल्ली सरकार ने राजधानी में 24 नए अस्पतालों के निर्माण की योजना बनाई थी। इन अस्पतालों में ICU जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल होनी थीं। सरकार का लक्ष्य था कि ये अस्पताल छह महीने में बनकर तैयार हो जाएं ताकि दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूती मिले। हालांकि समय बीतने के बावजूद कई अस्पतालों का निर्माण अधूरा रहा। जांच में सामने आया कि कई प्रोजेक्ट बिना Detailed Project Report (DPR) और तकनीकी मंजूरी के शुरू किए गए थे। LNJP अस्पताल की लागत ₹488 करोड़ से बढ़कर ₹1,135 करोड़ तक पहुंच गई, जो बजट में भारी अनियमितता को दर्शाता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











