
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Dense fog blankets Delhi : देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है। इसी के साथ कड़कड़ाती ठंड ने राजधानी में दस्तक दे दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत घना कोहरा पड़ने वाला है। दिल्ली-एनसीआर और आसपास के मैदानी इलाकों में कोहरा और धीमी हवाओं की वजह से आसमान में स्मॉग की मोटी परत छा गई है। हालात ऐसे हैं कि कई जगह विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है और सड़क पर गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं।
-16 दिसंबर को आसमान थोड़ा साफ रहेगा, लेकिन सुबह के वक्त कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
-17 दिसंबर को आसमान साफ रहेगा, लेकिन कोहरा छाया रहेगा, वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा।
-18 से 20 दिसंबर भी कोहरे का असर रहेगा, पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा.कुछ इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











