नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोरोना होने की खबर है बुधवार को श्री जैन की एक बार फिर कोरोनावायरस की जांच की गई थी। देर शाम आई रिपोर्ट में श्री जैन के कोरोना संक्रमण के शिकार होने की पुष्टी हो गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है।
55 वर्ष के श्री जैन को मंगलवार तड़के तेज बुखार और ऑक्सीजन का स्तर गिरने के बाद राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को भी उनकी कोविड-19 की जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट नैगटिव आई थी लेकिन बुधवार को दोबारा उनकी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है।
आपको बतादें कि इससे पहले बुधवार को ही आम आदमी पार्टी की कालका जी से विधायाक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद उन्होने खुद को होम क्वारनटाईन कर लिया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोनो के स्वास्थ की कामना की है।