नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi Police : दिल्ली पुलिस में अब स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) की नियुक्ति योग्यता आधारिक परीक्षा के जरिए होगी। दिल्ली पुलिस के इतिहास में पहली बार यह नियम लागू किया गया है। अभी तक SHO की पोस्टिंग वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर होती थी, लेकिन इस नई प्रणाली का उद्देश्य चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाना है। दिल्ली पुलिस के इस कदम का उद्देश्य डिजिटल अपराधों से निपटने के लिए कुशल और योग्य एसएचओ की नियुक्ति करना है।
Delhi Police : बता दें कि दिल्ली पुलिस ने विशेष रूप से साइबर पुलिस स्टेशनों के लिए परीक्षा आयोजित करने की पहल कर रही है। ये वो स्टेशन हैं जो दिल्ली में डिजिटल क्राइम के मामलों को निपटाने में आगे रहे। साइबर एसएचओ के 15 पदों के लिए होने वाली परीक्षा के लिए 122 पुलिस निरीक्षकों ने आवेदन किया है, इससे कॉम्पिटिशन काफी होगा। यह परीक्षा 18 मार्च को वजीराबाद में दिल्ली पुलिस अकादमी में आयोजित होने वाली है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------