
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): Delhi News : ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि खान के बेटे ने पुलिस पर पिता के विधायक होने का धौंस जमाते हुए बदसलूकी भी की। ओखला विधायक के बेटे ने अपने पिता अमानतुल्लाह खान को फोन किया और कहा कि अब्बू जी SHO साहेब तानाशाही कर रहे। हालांकि, उन्होंने सवाल उठाया कि हम कौन सी तानाशाही कर रहे। पुलिस ने विधायक के बेटे से आगे कहा कि चालान होगा।
Delhi News दिल्ली पुलिस की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान रॉन्ग साइड से बुलेट बाइक पर सवार होकर आते दो लड़के नजर आए, जो बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे थे। इसके साथ ही बाइक को जिगजैग तरीके से भी चला रहे थे। पुलिस ने जब उन दोनों लड़कों को रोककर पकड़ा तो उनमें से एक ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा है। लड़के ने पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए बदसलूकी की कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह ‘आप’ विधायक का बेटा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




