नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi News : शनिवार सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं। पंजाब की महिलाएं आज केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचीं। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि उन्हें 1000 रुपए देने का वादा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया था, लेकिन इस वादे को पूरा नहीं किया गया, इसी वजह से आज वह केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं।
कुछ दिन पहले ही दिल्ली वक्फ के इमामों और मुअजजिनों ने वेतन न मिलने के खिलाफ सोमवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के 5 फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। आल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद साजिद रशीदी के नेतृत्व में विरोध जता रहे इमामों ने कहा था कि अगर हमारे सवालों के जवाब नहीं मिले तो हम लोग केजरीवाल के आवास के बाहर ही धरने पर बैठ जाएंगे। धरने पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक हमें वेतन नहीं मिल जाता।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------