

नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi News : आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार रहते वक्त हुए तीन अलग-अलग घोटालों में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। ये मामले अस्पताल निर्माण, CCTV, शेल्टर होम घोटाले में दर्ज किए गए हैं। अस्पताल निर्माण घोटाला (₹5,590 करोड़) केस में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका सवालों में है।
सीसीटीवी घोटाला (₹571 करोड़) 2019 में दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 1.4 लाख CCTV कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट शुरू हुआ।BEL को ठेका मिला, लेकिन काम समय पर नहीं हुआ। 17 करोड़ का जुर्माना BEL पर लगाया गया, लेकिन बाद में बिना कारण माफ कर दिया गया। DUSIB (Delhi Urban Shelter Board) से जुड़े कई घोटाले सामने आए हैं। CBI और ACB पहले से ही इन मामलों की जांच कर रही है। अब उन्हीं FIRs के आधार पर ED ने भी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, जल्दी ही आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेताओं को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




