
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Delhi Metro fare hiked : अगर आप रोज दिल्ली मेट्रो का सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने आज से टिकट किराए में बढ़ोतरी का फैसला किया है। दूरी के हिसाब से अब किराया 1 रुपये से 4 रुपये तक ज्यादा देना होगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी अधिकतम 5 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है।
किराए में बढ़ोतरी के बाद भी स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी, साथ ही ऑफ-पीक घंटों (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच, तथा रात 9 बजे के बाद) के दौरान 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी मिलेगी। मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी 8 साल बाद हुई है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











