नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : Delhi Liquor Scam Case : शराब नीति घोटाले की जांच कर रही ईडी के मामले मे राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 27 अप्रैल तक बढ़ा दी है। शराब नीति मामले में ED जहां मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। वहीं CBI अनियमितता के मामले को इन्वेस्टिगेट कर रही है।
यह भी पढ़ें : AAP Workers Clash : सुशील रिंकू के नामाकंन भरने से पहले आप कार्यकर्ताओं में हुई खूनी झड़प
Delhi Liquor Scam Case : ईडी ने कोर्ट से कहा है कि वह इस महीने के अंत तक मामले की चार्जशीट दाखिल कर देगी। आज दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई थी। जिसके बाद उन्हें आज एक बार फिर अदालत में पेश किया गया था।