नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट): दिल्ली के कड़कडड़ूमा स्थित दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के दफ्तर में ऑफिस में भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं। दमकल विभाग को जानकारी मिली कि कड़कडड़ूमा स्थित डीजीएचएस के कार्यालय में भीषण आग लग गई है। जैसे ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं, आग के हालात देखकर सहम गईं। इसके बाद तत्काल और गाडिय़ां मौके पर बुलाई गईं। आग ने दफ्तर की पूरी मंजिल को चपेट में ले लिया था। जिसके बाद दमकल विभाग ने 22 गाडिय़ों के साथ 60 फायर फायटर्स को घटनास्थल के लिए रवाना किया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली लेकिन काफी बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फायर कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश के बावजूद आग की लपटों ने बिल्डिंग के बड़े हिस्से को चपेट में ले लिया। इस आग से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि महानिदेशालय की 6,7,8 वीं मंजिलों पर आग लगी है। इनमें विजिलेंस और नर्सिंग होम सेक्शन होने की जानकारी मिल रही है।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------