
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Delhi has become a gas chamber : दिल्ली अभी भी गैस चैंबर बनी हुई है। कल राजधानी के 31 इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ऊपर दर्ज किया गया। आज सुबह दरियागंज के आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 455 दर्ज किया गया। बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुँच गया है। दिवाली के बाद से दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब और बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है, जबकि GRAP-3 प्रतिबंध लागू हैं। सड़क प्रदूषण ने दिल्ली के वायु गुणवत्ता सूचकांक को 1.38% तक प्रभावित किया है।
गुरुवार सुबह 6 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 407 दर्ज किया गया है। 39 AQI मॉनिटरिंग सेंटर में से 27 पर पॉल्यूशन का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां AQI 400 से 500 के बीच बना हुआ है, जो कि प्रदूषण की खतरनाक श्रेणी में आता है। सबसे ज्यादा बवाना का AQI-460 रिकॉर्ड किया गया है। अलीपुर का AQI-418, आनंद विहार का AQI-431, अशोक विहार का AQI-438, आया नगर का AQI-402, बुराड़ी क्रॉसिंग का AQI-433 और चांदनी चौक का AQI-455 है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











