Kejriwal and Sisodia lost in the Delhi elections, BJP will rule Delhi after 27 years
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Delhi Election Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी वोटों की गिनाती में आम आदमी पार्टी(AAP) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी तो दिल्ली की सत्ता से बेदखल हो ही रही है, उसके सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार गए हैं। केजरीवाल इसी सीट से कांग्रेस की शीला दीक्षित को हराकर दिल्ली का सीएम बने थे। इसके साथ ही पार्टी के दूसरे बड़े नेता मनीष सिसोदिया भी जंगपुरा से चुनाव हार गए हैं। सिसोदिया 2020 के चुनाव में ही पटपड़गंज से काफी कम अंतर से जीते थे, जिसके बाद इस चुनाव में वह ‘आप’ के लिए अपेक्षाकृत सुरक्षित सीट मानी जानेवाली जंगपुरा से उम्मीदवार बन गए थे। ‘आप’ के लिए राहत भरी खबर कालकाजी सीट से आई, जहां मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना भाजपा के रमेश बिधुड़ी से नजदीकी मुकाबले में जीत गईं।
दूसरी तरफ 26 साल बाद भाजपा 26 साल बाद दिल्ली की सत्ता पर आसीन होने की ओर अग्रसर है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 70 सदस्यीय विधानसभा की 48 सीट पर जबकि आप 22 सीट पर आगे है। रुझानों में कांग्रेस एक भी सीट पर आगे नहीं है। यही परिणाम रहा तो लगातार तीसरी बार दिल्ली में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा।
नई दिल्ली सीट से हारे केजरीवाल
पहले ही राउंड से केजरीवाल और प्रवेश वर्मा के बीच कांटे का मुकाबला रहा। पहले राउंड की गिनती में प्रवेश वर्मा 74 वोटों से आगे थे, लेकिन दूसरे राउंड के बाद केजरीवाल 254 वोटों से आगे निकल गए थे।
पिछड़ीं आतिशी, सिसोदिया आगे निकले
तीसरे दौर की मतगणना के बाद मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से 1,149 वोटों से पीछे हैं। रमेश बिधूड़ी को 8807 और ‘आप’ की आतिशी को 7465 वोट मिले हैं। जंगपुरा सीट पर मनीष सिसोदिया भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह से पिछड़ने के बाद आगे हुए हैं। पहले दौर की मतगणना में तरविंदर सिंह ‘आप’ के मनीष सिसोदिया से 1314 मतों से आगे थे। चार दौर की गिनती के बाद आप के प्रत्याशी मनीष सिसोदिया 3773 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 14711, भाजपा के उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवाह को 10938 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के फरहाद सूरी को 4998 वोट प्राप्त हुए हैं।
दिल्ली की प्रमुख सीटों का हाल
कालकाजी विधानसभा सीट पर दूसरे दौर की मतगणना में भाजपा के रमेश बिधूड़ी को 8807 और ‘आप’ की आतिशी को 7465 वोट मिले।
🔴 राजौरी गार्डन सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के ए. धनवंती चंदेला से 2125 मतों से आगे चल रहे हैं।
🔴 मुस्तफाबाद सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के आदिल अहमद खान से 41 हजार मतों से आगे चल रहे हैं।
🔴 करावल नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के मनोज कुमार त्यागी से 3109 मतों से आगे चल रहे हैं।
🔴 शाहदरा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय गोयल अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के जितेन्द्र सिंह शंटी से 506 मतों से आगे चल रहे हैं।
🔴 विश्वास नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ओम प्रकाश शर्मा अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के दीपक सिंघल से 1549 मतों से आगे चल रहे हैं।
🔴 दिल्ली की ओखला सीट पर चार दौर की मतगणना के बाद ‘आप’ के अमानतुल्लाह खान एआईएमईआईएम के शिफा उर-रहमान खान से 8725 मतों से आगे।
🔴 दिल्ली में बाबरपुर सीट पर आठवें दौर की मतगणना के बाद ‘आप’ के गोपाल राय भाजपा के अनिल कुमार वशिष्ट से 20750 मतों से आगे।
🔴 सीलमपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के जुबैर अहमद 1325 वोटो से आगे चल रहे हैं वहीं भाजपा के अनिल गौड़ पहले राउंड में पीछे चल रहे हैं।
60% से अधिक हुई थी वोटिंग
दिल्ली में 5 फरवरी को हुए मतदान में 60.54 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इन रुझानों के आधार पर बीजेपी का प्रदर्शन प्रभावशाली दिख रहा है। आम आदमी पार्टी के लिए रुझान निराशाजनक है, खासकर तब जब उसने बीते वर्षों में दिल्ली में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों का दावा किया है। हालांकि, मतगणना अभी जारी है और रुझान बदल भी सकते हैं। लेकिन अब तक के आंकड़े यह इशारा कर रहे हैं कि बीजेपी इस बार दिल्ली में बड़ा उलटफेर कर सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------