नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) – Delhi Election : दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। सभी पार्टियां शाम 5 बजे तक प्रचार कर पाएंगी। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग होगी। आज भाजपा की तरफ से अमित शाह और जेपी नड्डा मिलकर 5 रैलियां करेंगे। वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और भगवंत मान मिलकर 3 जनसभा और 6 रोड शो करेंगे।
प्रचार के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की 20 से अधिक तो आम आदमी पार्टी की 9 रोड शो और रेलियां होगी। वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता भी प्रचार के आखिरी दिन हुंकार भरते हुए नजर आएंगे। दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,56,14000 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,76,173 और महिला वोटरों की संख्या 72,36,560 है। थर्ड जेंडर 1,267 और दिव्यांग 79,885 हैं। पांच फरवरी को होने वाले मतदान के लिए दिल्ली में कुल 13,766 केंद्र बनाए गए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------