
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Delhi air quality is poor : इन दिनों दिल्ली एनसीआर में मौसम तो सुहाना बना है लेकिन आनंद विहार से लेकर अक्षरधाम व दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हवा में प्रदूषण बेहद ख़राब स्थिति में पहुंच गया है। सुबह और शाम को सर्दी का एहसास हो रहा है। हालांकि दिन के समय में धूप की वजह से हल्की गर्मी देखने को मिल रही हैं, लेकिन मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी खराब होती जा रही हैं।
हवा की गुणवत्ता बेहद खराब कैटेगरी में होने की वजह से आमलोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाने लगी है। हेल्थ एक्सपर्ट आउटडोर गतिविधियों के लिए घर से निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दे रहे हैं। दूसरी तरफ, अरब सागर में नया सिस्टम डेवलप होने की वजह से देश के कई राज्यों में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। वेदर एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में दक्षिण भारत से लेकर मध्य प्रदेश तक में मौसम का अंदाज बदल सकता है। बता दें कि नॉर्थईस्ट मानसून के एक्टिव होने की वजह से दक्षिणी राज्यों में पहले से ही तेज से बहुत तेज बारिश हो रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











